गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

सूर्य का सिहं कन्या तुला वृश्चिक राशी पर प्रभाव

5.सिंह राशी 

    सिंह राशी के सूर्य वाले जातको बचपनमे आनन्द प्रेम प्राप्त करने वाले मनुष्यके अनुसार सभी स्वभाव के गुण दोष  वाले  कभी मनोरोग के शिकार बनने वाले चमड़ी के रोग के शिकार बनने वाले,भगवान के भक्त धर्ममे श्रधा रखने वाले,बाधा रखने वाले होते हे.


6.कन्या राशी 

    कन्या राशी के सूर्य वाले जातको सुंदर,जल्दीसे विश्वास करने वाले अपने आपको अन्याय हुवा हे ऐसा मानने वाले,भुतकाल को याद करके दुखी बनते हे,जो ऐसे जातक वर्तमान को स्वीकार करके जीवन जिए तो बहुत सफल बनते हे.


7.तुला राशी 

       तुला राशी के सूर्य वाले जातक गहन स्वार्थी,कभी न समज आये ऐसा आचरण करने वाले.शुंदर वफादार राजकीय दाव पेच के जानकार कुशल आमात्य सलाहकार चलते प्रवाह में मिलजाने वाले उस्ताद मुत्सदी होते हे और.


8.वृश्चिक राशी 

    वृश्चिक राशी के सूर्य वाले जातको जो भी प्राप्त हुवा हे उसमे सुख प्राप्त करने वाले अपना  स्वार्थ विशेष रूप से कमजोर से शिख प्राप्त करने वाले कुटुम्ब परिवार प्रेमी थोड़े जूठ बोलने वाले यदी सूर्य बुरा होगा तो बनते हे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें