9.धन राशिमे सूर्य का प्रभाव:
धन राशी के सूर्य वाले जातक बुढ़ापे में बड़े पेट वाले,धनवान,सुख भुगतने वाले होतेहे,हाथ पैर की इजा भुगतने वाले,मोटे नाख़ून वाले,कई बार कोमल कई बार कठोर होते हे ।
10.मकर राशिमे सूर्य का प्रभाव:
मकर राशिके सूर्य वाले जातक परिश्रम से विध्या प्राप्त करने वाले,उत्सव प्रेमी,समाज की जिम्मेदारी अदा करने वाले,दान आपनार,दान देनेकी रीती को समजने वाले और परिवर्तन को विलम्ब से स्वीकार करने वाले होते हे ।
11कुंभ राशी में सूर्य का प्रभाव:
कुंभ राशि के सूर्य वाले जातक आनन्द प्रोमोद करने वाले,कई अल्प आयुष्य वाले,कम संयम रखने वाले,भोगसे सुख प्राप्त करना, कभी कभी तपस्वी वैरागी बन जाता है।
12.मिन राशिमे सूर्य का प्रभाव:
मिन राशि के सूर्य वाले जातक भोगी जीवन में चड़ाव उतार देखने वाले ,बहुत बड़े मित्र वर्ग रखने वाले,मित्रसे लाभ हानी नुकसान सहन करने वाले ,प्रतिभाशाली बिमरिके भोग बननार,सव्यमके शत्रु होते हे पर वो शत्रुजीत बनते हे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें